झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सोमवार को रिम्स में जांच मशीन लगाने के साथ उसका संचालन को लेकर नियुक्ति समेत अन्य मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार एवं रिम्स प्रशासन की ओर से जवाब के लिए समय की मांग की गई। खंडपीठ ने उन्हें फिर से एक बार समय दिया। जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका देते हुए चार सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने को कहा गया है। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए नौ अक्तूबर की तारीख तय की गई है। यह जनहित याचिका प्रार्थी ज्योति शर्मा की ओर से दाखिल की गई है। इस याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई पूर्व में भी मामले में सरकार और रिम्स को जवाब पेश करने के लिए निर्देश दिया गया था। लेकिन सरकार और रिम्स प्रशासन की ओर से जवाब दायर नहीं किया जा सका। फिर से एक बार उन्हें जवाब के लिए मौका दिया गया है। मालूम हो रिम्स में कई मशीन लगाए गए हैं। लेकिन टेक्नीशियन के अभाव में मशीन का रख रखा खराब हो रहा है। दूसरे तरफ गरीब मरीजों को अधिक पैसा देकर बाहर में जांच करवानी पड़ रही है।