राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे सह मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक और नए संगठन का गठन किया है। जिसका छात्र राजद भारत नाम दिया गया है। पटना में कई जगह इसके पोस्टर लगाए गए है। इसमें तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लगाई है। पोस्टर में स्पष्ट लिखा है कि राष्ट्रीय जनता दल को मजबूती प्रदान करने के लिए छात्र राजद भारत है। यानी तेज ने स्पष्ट कर दिया कि यह संगठन अलग नहीं होगा। यह राजद के अंदर ही काम करेगी। पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए छात्र राजद भारत के कार्यकर्ता काम करेंगे। वही, रविवार को मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन बनाने पर पहली बैठक की। यह बैठक तेज प्रताप ने थ्री स्ट्रैंड रोड स्थित अपने आवास पर की। इसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी मंच पर तेज प्रताप यादव के साथ दिखे। हालांकि, उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आमंत्रित किया था। लेकिन, उनकी कुर्सी खाली ही दिखी। लालू के मंच पर होने का मतलब साफ है कि तेज प्रताप के इस नए संगठन को उन्होंने अपनी मंजूरी दे दी है। अपने आवास पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेज प्रताप यादव साइकिल से पहुंचे। कुछ देर बाद लालू प्रसाद यादव भी यहां पहुंचे।