विपक्षी दलों की एकता पर लालू यादव ने कहा कि अभी पहला अध्याय हुआ है। हम लोग पटना में बैठे थे। अगला अभी बेंगलुरु में होने वाला है। हम लोग इकट्ठा हो रहे हैं, 17 पार्टी के लोग है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने ठेठ अंदाज में गुरुवार को मीडिया से बातचीत कर विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन और राहुल गांधी को दी गई शादी की सलाह पर दो तरफा तंज कसा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में वह भारतीय जनता पार्टी से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। वह विपक्षी दलों की एकता के लिए बेंगलुरु में होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे। लालू यादव ने कहा कि ब्लड टेस्ट कराने का टाइम हुआ है। ये दिल्ली में ही होता है। दिल्ली जा रहा हूं। इसके बाद लौट के आना है और बेंगलुरु जाना है। नरेंद्र मोदी की विदाई की तैयारी भी करानी है। फिर लौटकर आएंगे तो आप लोगों से बात करेंगे। लालू यादव से विपक्ष की ओर से पीएम पद के लिए चेहरे और राहुल गांधी को दी गई उनकी शादी की सलाह को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री; प्रधानमंत्री… बिना पत्नी के लोग जो रहते हैं, प्रधानमंत्री के कोठी में यह बहुत गलत है। ये खत्म कर, जो भी हो पत्नी के साथ रहें।
Place your Ad here contact 9693388037