आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं। आगे भी इसके लिए हम लोग लड़ते रहेंगे, नहीं तो सामंतवादी लोग इसे चील की तरह झपट्टा मारकर छीन लेंगे। जिसके बाद शोषण शुरु हो जाएगा। ये बातें उन्होंने पटना स्थित बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स सभागार में मनोज मित्ता की किताब ‘कास्ट प्राइड’ के विमोचन के दौरान कही। उन्होंने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।
लालू यादव ने बिना किसी जाति का नाम लिए बगैर कहा कि सदियों से पिछड़े, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के खिलाफ जुल्म हो रहे हैं। कठिन संघर्ष के बाद हम लोगों ने मंडल कमीशन लागू किया था। सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता हम लोगों की बुनियाद में है। अगर यह नहीं हुआ, तो सामंतवाद वाले चील की तरह झपट्टा मार देंगे। जातीय जनगणना अभी बिहार में हम लोगों ने करवाया हैं। इसे केंद्र सरकार नफरत की दृष्टि से देखती है। बताईए जाति और आर्थिक स्थिति को जानें बगैर उनके लिए कैसे योजना बनाएंगे। बजट का कुछ हिस्सा दे दिया, जैसे कि आप खैरात बांट रहे हैं। यह तो हमारा अधिकार है।
लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाज में वैसे लोग जो अंतिम पंक्ति में हैं, निश्चित तौर पर उसको आगे लाना जरूरी है। इसको लेकर हम लोग काम भी कर रहे हैं। देखिए किस तरह के हालात पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी ने बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाति-जाति करते रहते हैं, लेकिन बिना जाति जाने योजना का लाभ, तो खैरात देने जैसा है। बजट का कुछ हिस्सा दे दिया तो क्या उससे जाति के आधार पर न्याय मिल जाएगा।