ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में मंगलवार को जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को पेश किया। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उससे न्यायिक हिरासत में लेकर होटवार जेल भेज दिया गया। दरअसल कुशवाहा की चार दिनों की रिमांड अवधि पूरी हो गयी थी। जिसके मद्देनजर उससे पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को तीन बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान ईडी ने जमीन हेराफेरी के सिंडिकेट में शामिल लोगों के बारे में पूछताछ की। जिसमें उसने जमीन हेराफेरी से जुड़े कई संफेद पोश लोगों के नामों का खुलासा किया।
बाते दें कि ईडी ने शेखर कुशवाहा को पूछताछ के लिए 12 जून को समन देकर बुलाया था। जहां देर शाम जमीन कारोबारी कुशवाहा को पूछताछ के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद ईडी ने उसे 13 जून को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने रिमांड अवधि पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। और उससे जेल भेज दिया था। जिसके बाद पीएमएलए कोर्ट रिमांड पर अपना फैसला शुक्रवार (14 जून) को सुनाया। जहां कुशवाहा को तीन दिनों की रिमांड पर ईडी ने पहली बार पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी।
ईडी ने पूछताछ के तीन दिनों बाद फिर से उससे पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद ईडी ने कोर्ट से एक बार फिर रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की। इस दौरान ईडी को पूछताछ के लिए और तीन दिनों की रिमांड प्रदान की गयी। जिसके बाद फिर से 21 जून को चार दिनों की रिमांड अवधि को बढ़ा दिया गया। चार दिनों की रिमांड अवधि का आज आखरी दिन था। जहां पीएमएलए कोर्ट में पेशी के बाद कुशवाहा को होटवार जेल भेज दिया गया है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in