जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से रविवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने रविवार को मोरहाबादी स्थित आवास जाकर अपने ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से भेट कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान चुनावी रण में जाने से पहले अपने सास व ससुर के पांव छुये कर स्नेह प्राप्त किया।
दरअसल गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर कल्पना सोरेन सोमवार को गांडेय में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। बता दें कि इस सीट से डॉ सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद गांडेय सीट खाली हुई थी। अब लोकसभा के साथ इस सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव को लेकर तारीख की घेषणा हो चुकी है। इस उपचुनाव के मद्देनजर 20 मई को वोटिंग किया जाना है।
सोशल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव कल्पना, गुरु जी ने दिया दोनों हाथों से आशीर्वाद
कल्पना सोरेन ने मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो.. झारखंडवासियों के हक व अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो.. झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन द्वारा मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है.. उपचुनाव हेतु झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व आज आदरणीय बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया..
झारखंडी अस्मिता की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही हेमन्त जी की जीवन संगिनी, मैं, कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की सिपाही के रूप में झारखण्ड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी.. आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय विधानसभा की तस्वीर बदली जाएगी। जोहार.. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद..दिशोम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद.. हेमंत सोरेन जिंदाबाद.. जय झारखंड.. वही, शेयर किए गए तस्वीर में सास रूपी सोरेन और ससुर शिबू सोरेन मुस्कुराते चहरे के साथ दोनो हाथों से कल्पना के सर पर हाथ फेरते हुए आशीर्वाद दे रहे है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in
Place your Ad here contact 9693388037