चेक बाउंस के एक मामले में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल अदालत के आदेश पर सोमवार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुई। उपस्थित होकर अमीषा पटेल के वकील ने कहा कि इनके खिलाफ लगाए गए चेक बाउंस के आरोप निराधार है। जो आरोप लगाया गया है वह गलत है। अमीषा पटेल अपने वकील के साथ कोर्ट में पहुंची अपनी बात रख कर वहां से निकल गई। न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत ने पिछली सुनवाई में अमीषा पटेल को व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर अपनी बात रखने का निर्देश दिया था। उसी आदेश पर वह सोमवार को कोर्ट में उपस्थित हुए। पिछली बार 21 जून को उपस्थित होना था लेकिन किसी कारण से वह नहीं आ पाई उसके बाद अदालत ने 10 जुलाई की तारीख निर्धारित की थी। इससे पूर्व दाखिल अर्जी पर शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह की ओर से कहा गया कि मामले में मेडिएशन चाहते हैं। बता दें कि चेक बाउंस के मामले में वारंट जारी होने के बाद अमीषा पटेल ने 17 जून को कोर्ट में सरेंडर किया। अदालत ने जमानत की सुविधा प्रदान की थी। साथ ही अदालत ने पूर्व से निर्धारित तारीख 21 जून को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने को कहा गया था। लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई धी।
अरगोड़ा निवासी अजय सिंह ने किया था नवंबर 2018 में केस :
अमीषा पटेल के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने कोर्ट केस(शिकायतवाद) 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में की थी। अमीषा पटेल ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर अजय सिंह से ढाई करोड रुपये ऐंठने का आरोप है। एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने मुकदमा किया।