झालसा में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद किया झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को झारखंड लीगल सर्विसेस अथॉरिटी (झालसा) में कार्यपालक अध्यक्ष सह झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर हाईकोर्ट के जस्टिस राजेश शंकर, जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस रत्नाकर भेंगरा, जस्टिस गौतम कुमार चौधरी, जस्टिस दीपक रोशन, झालसा की सदस्य सचिव कुमारी रंजना अस्थाना, उपसचिव अभिषेक कुमार, हाईकोर्ट के रजिस्टर रजिस्ट्रार जनरल समेत अन्य उपस्थित थे।
सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान न्यायायुक्त अरुण कुमार राय किया झंडोत्तोलन
रांची सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान न्यायायुक्त अरुण कुमार राय ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर रांची सिविल कोर्ट के कई जज एवं अधिवक्ता उपस्थित थे । जबकि रांची जिला बार एसोसिएशन के नए बार भवन में एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही, अभिषेक कुमार भारती, प्रदीप कुमार चौरसिया दीनदयाल सिंह शंकर कुमार शर्मा मनीष कुमार अध्यक्षता सुधीर श्रीवास्तव सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
स्टेट बार काउंसिल में काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कृष्ण किया ध्वजारोहण
झारखंड स्टेट बार काउंसिल में काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कृष्ण ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर काउंसिल के सदस्य हेमंत कुमार सिकरवार, एके रसीदी, हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के सचिव नवीन कुमार के अलावा काउंसिल के सदस्य के साथ साथ धीरज कुमार समेत कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।