जिला बार एसोसिएशन के नए बार भवन परिसर में गुरुवार को करमा पर्व की पूर्व संध्या समारोह पर आयोजन किया गया। समारोह में वकीलों के साथ सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त एके राय, फैमिली कोर्ट जज रशिकेस कुमार समेत अन्य न्यायिक पदाधिकारी, पीपी अनिल सिंह, एपीपी परमानंद यादव समेत अन्य एपीपी भी शामिल हुए। तेज वर्षा के बावजूद ढोल-नगाड़े की आवाज में वकीलों का जोश कम नहीं हुआ नृत्य-गान जारी रहा। समारोह में काफी संख्या में महिला वकील भी शामिल हुई। ढोल-नगाड़े बजाकर न्यायिक पदाधिकारियों को समारोह में लाया गया। समारोह में मौजूद बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि यह पर्व झारखंड के आदिवासियों का प्रमुख त्योहार है। बहनें अपने भाइयों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं। करम की डाली घर के आंगन में गाड़ प्रकृति को अराध्य देव मानकर पूजा करते हैं। इस दिन आदिवासी बंधु प्रकृति की पूजा कर अच्छी फसल की कामना करते हैं। समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रशासनिक पवन रंजन खत्री, कार्यकारिणी सदस्य बीरेंद्र प्रताप, सुरोजित कुमार रॉय, असीम कच्छप, ज्योति आनंद, सोसान नाग, वकील जितेंद्र कुमार वर्मा समेत काफी संख्या में वकीलों ने समारोह में शामिल हुए।