जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को सदाबहार चौक के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों से पुलिस मान मान मनौवल कर रही थी। जहां लाउडस्पीकर से अनाउंस किया जा रहा था छात्र अपने-अपने घर वापस चले जाएं। लेकिन जेएसएससी सीजीएल परीक्षा परिणाम रद्द करने को लेकर बीच सकड़ पर देवेंद्रनाथ महतो के साथ झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे छात्र आंदोलनरत थे।
जिसका नेत्तृव देवेंद्रनाथ महतो कर रहे थे। यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन लगभग दोपहर के दो बजे के आसपास देवेंद्रनाथ महतो समेत अन्य छात्रों को सड़क से हटाने की कोशिश की जा रही थी। तभी अचानक से पुलिस की लाठियां प्रदर्शन कर रहे छात्रों के शरीर पर पड़ने लगी। जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। सदाबहार चौक के पास से छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो के साथ एक और को पुलिस ने टांग कर अपनी गाड़ी बैठा लिया।
इस दौरान भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग और लाठियां बरसाई। जहां किसी के हाथ तो किसी के मुंह फूटे। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों की भीड़ वापस नामकुम बाजार की तरफ भागने लगी। जहां एक छोटे से मैदान में सभी रुक गये। इस दौरान पुलिस जवानों ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और हाथों में डंडे लिए छात्रों को पीछे धकेलना की नियत से आगे बढ़ने लग गये। उनके साथ वाटर कैनन की गाड़ी भी थी।
पुलिस प्रशासन ने नामकुम बाजार के पास एक बार फिर से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दौड़ाया। जिसके बाद छात्र रांची टाटा रोड़ की तरफ भागे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से तकरीबन 13000 जवानों की तैनाती की गयी हैं। जिनके पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों को नियंत्रण करने को लेकर लाठी, टायर गैस और रबर बुलेट मौजूद थे।
वहीं, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं। इन सब के बीच झारखंड स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थियों का सोमवार के सुबह से ही सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन किया जा रहा हैं। सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कार्य दो पलियों में किया गया हैं।
जहां पहली पाली के बाद दूसरी पाली के लिए सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन किया जा रहा हैं। थ्री लेयर सुरक्षा को पार करने के बाद अभ्यर्थी सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए जेएसएससी कार्यालय पहुंच रहे हैं। आयोग जाने के क्रम में सफल छात्र पहले लेयर में तैनात सुरक्षा जनावों को सीजीएल परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखा रहे हैं। जिसके बाद उनका फोटो, नाम, रोल नंबर और आयोग की तरफ से पुलिस को दी गयी पहले से एक लिस्ट जिसमें सफल अभ्यर्थियों का डिटेल हैं, उससे मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही हैं।
दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को ई मेल से मिली धमकी के बाद भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी हैं। नामकुम सदाबहार चौक से लेकर जेएसएससी कार्यालय तक धारा 144 लगाया गया हैं। साथ ही तकरीबन आधा दर्जन से अधिक पुलिस चेक नाका बनाये गये हैं।
जहां जगह-जगह डीएसपी की तैनाती की गयी हैं। इसके साथ ही ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुये हैं। बता दें कि आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता ने दो दिन पहले ही स्पष्ट किया था कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर छात्रों को बरगलाया जा रहा हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 से शुरू होगा। आयोग कार्यालय पूरी तरह से तैयार हैं।