जेपीएससी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे छात्रों ने चतरा के एक सेंटर में जमकर हंगामा किया। परीक्षा को लेकर उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। जहां अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। और जमकर बवाल काटा। वही, इस मामले में प्रिंसिपल धनेश्वर राम का बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार खोला गया है। पूरी प्रक्रिया की बकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। इसके साथ ही उन्होंने हंगामा कर रहे छात्रों के आरोपों को निराधार बताया ।
दरअसल झारखंड में जेपीएससी की परीक्षा रविवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर लिया जा रहा है। उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे छात्रों का आरोप है कि प्रिंसिप चेंबर में प्रश्न पत्र खोला गया है। यह गलत है। वही, क्लास रुप में जब प्रश्न पत्र वाला लिफ्फाफा आया, तो उसका सील खुला हुआ था। नियम अनुसार प्रश्न पत्र छात्रों के क्लास रुम में बैठने के बाद ही खोलना चाहिए था। इसके साथ ही क्लास रुम में बैठे किस भी दो छात्रों से पहले हस्ताक्षर कराया जाना चाहिए था। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलने के बाद दलबल के साथ पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in