झारखंड में अगले तीन दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है । उसका असर गुरुवार की सुबह झारखंड में देखने को मिल रहा है। इसके मद्देनजर सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरु हो गयी है। इस बाबत रांची के मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव को बताया जा रहा है। मौसम केंद्र ने बताया कि यह ओड़िशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर अगले तीन दिनों में मूव कर सकती है। इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। हालांकि पिछले 24 घंटे में मानसून के कमजोर होने के बावजूद राज्य के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गयी है। वही, सबसे अधिक चतरा में 35 मिमी रिकॉर्ड हुई है। पिछले 24 घंटे में देवघर में सबसे ज्यादा 37 डिग्री और रांची में सबसे कम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। दरअसल बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यह फिलहाल समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर की ओर दक्षिण-पश्चिम डेयरेक्शन में इसका झुकाव है। मौसम केंद्र के मुताबिक 14 सितंबर से 16 सितंबर तक राज्य से ज्यादातर इलाकों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। वही, राज्य के कई इलाकों में 17 सितंबर को भी बारिश का अनुमान है। दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों की बात करे तो, 14 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो की संभावनाए बनी हुई है। जबकि 15 सितंबर को राज्य के पश्चिमी और मध्य के कुछ भागों में भारी बारिश का अंदेशा जताया जा रहा है। इस दौरान वज्रपात की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।