जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा को रद्द कर पूरी प्रक्रिया की जांच सीबीआई व सक्षम एजेंसी ने कराने की मांग झारखंड छात्र संघ ने किया। संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि फार्म भरने के आठ साल बाद आयोजित सीजीएल परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली और अनियमिताएं हुई है। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर वायरल होना एक गंभीर मामला है। कर्मचारी आयोग ने सिर्फ पेपर तीन समान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द किया। जबकि बाकि पेपरों का लिक होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
सरकार और मुख्य सचिव इस धांधली और फर्जीवाड़ा में हस्तक्षेप कर 28 जनवरी 2024 को हुए परीक्षा के सभी पेपर को रद्द करते हुए चार फरवरी को होने वाले सीजीएल परीक्षा स्थगित करें। इसके साथ ही परीक्षा एजेंसी और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्य प्रणाली की जांच सीबीआई अथवा सक्षम एजेंसी से कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किया जाए। जिससे भविष्य में झारखंड में सरकारी नियुक्ति में धांधली ना हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार झारखंड के अभ्यार्थियों के हित को देखते हुए सीबीटी मोड से परीक्षा नहीं कराकर ओएमआर शीट में परीक्षा आयोजित करें। जिसमें होम सेंटर का प्रवधान हो।
झारखंड छात्र संघ ने कहा सीजीएल परीक्षा रद्द कर सीबीआई या फिर सक्षम एजेंसी से कराए जांच…..
Place your Ad here contact 9693388037