झारखंड राज्य आराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने रविवार को मत्स्य विभाग भवन में गोपाल शरण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की। इस दौरान सदस्यों ने महासंघ की ओर से आयोजित होने वाले राज्य सम्मेलन को लेकर मंथन किया। गोपाल शरण ने कहा कि राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक की गयी है। दो दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सदस्यों से सुझाव के साथ कमेटी गठन करने का फैसला लिया गया है। आगामी 30 और 31 दिसंबर को भव्य सम्मेलन आयोजित किए जाएगे। इसे पूर्व सभी जिला महासंघ का चुनाव संपन्न कराना अनिवार्य हैं। जिसमें सभी संवर्ग का सम्मेलन करना भी जरुरी है। जल्द ही चुवान की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन को लेकर जिला भ्रमण पर विचार किया गया है। जिसमें सदस्यता आधारित सभी जिलों की सूची बनाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सुदेश कुमार ,भूषण कुमार ,महेश कुमार सिंह , जितबाहन उरांव, सुधीर थापा ,राजीव कुमार ,राम कृष्ण चौधरी ,वसीम अंसारी, श्यामलाल चौधरी, राजनाथ सिंह ,अनीष कुमार , मनु कुमार, कमलेश्वर कविदास समेत अन्य उपस्थित थे।