झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत का मंगलवार को भी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन जारी रहा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत छह सूत्री मांगो को लेकर राजभवन के समीप दफादार व चौकीदार आंदोलनरत हैं। इस पूरे आंदोलन का नेतृत्व झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम का संचालन हजारीबाग जिलाध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और गुमला जिला उपाध्यक्ष नारायन भोगता ने संयुक्त रूप से किया। वही, छह सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन में अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह, बालेश्वर महतो, परमेश्वर पासवान, प्रीतम कुमार पसवान बैठे हुये हैं।
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवा विमुक्त चौकीदार, एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर रिक्त बीटों पर झारखंड के सभी जिलों में विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति प्रक्रिया अब भी जारी हैं। इसपर सरकार को रोक लगानी चाहिए। दफादार और चौकीदार अपना घरबार छोड़ आज सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं। लेकिन सरकार को ना तो इनकी मांगों से कोई फर्क पड़ता हैं और ना ही कोई सरोकार हैं। इस बाबत झारखंड हाई कोर्ट ने सरायकेला खरसावां और गिरिडीह जिला में रोक लगा दी हैं। इसके बावजूद सरकार को पूरे प्रदेश में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने में कहा दिक्कत आ रही हैं, यह समझ से परे हैं।
उन्होंने कहा कि आमरण अनशन सह धरना प्रदर्शन की मुख्य मांगों में सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान को लेकर सभी उपायुक्तों को आदेश जारी करने, एवजी और अनुकंपा के आधार पर रिक्त पदों पर निकला विज्ञापन रद्द करने, 1 जनवरी,1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार दफादारो के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने का आदेश सभी उपायुक्तो को देने,
रामगढ़ जिला में चौकीदारों के रिक्त पदों पर की गयी अवैध नियुक्ति रद्द करने, सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों की नियुक्ति करने के अध्यादेश को जारी करने, 31 दिसंबर 1989 को सेवा निवृत चौकीदार दफादरो के आश्रितों की नियुक्ति झारखंड कैबिनेट द्वारा पारित संकल्प के आलोक में करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं। धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आज धीरेन माल, शिबू पहाड़िया, रामदेव यादव, नारायण भोगत, भयाराम तुरी, फूलिया देवी, सोनू महतो, तेजू पासवान, कृष्णा यादव, पप्पू पासवान, गुड्डू पासवान, सबिता देवी, सोहागनी मुर्मू ,कमलेश पासवान, हरिद्वार माझी, सोनू महतो, रघुनाथ राम, देवेंदर पासवान समेत अन्य सैकड़ों की संख्या में दफादार व चौकीदार उपस्थित थे।