गोड्डा में मंत्री आलम गिर आलम की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई के दौरान बुधवार को अनुबन्धकर्मियों ने न्यूनतम वेतन, पुरीक्षित मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। झारखण्ड राज्य अनुबंन्ध कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सहायक अध्यापक नीरज कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने मंत्री आलम गिर आलम से मुलाकात की। नीरज कुमार ने बताया कि महासंघ के बैनर तले शामिल संगठनों की समस्या के मद्देनजर अपनी मांगों से मंत्री को अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 45 छोटे बड़े अनुबन्ध कर्मचारी संघ के 6लाख से अधिक कर्मचारियों के 60 लाख से अधिक पारिवारिक वोट को गोलबंद कर मतदान किए थे। जिसमें महागठबंधन के पक्ष में वोट पड़े और उनकी सरकार बनी। उन्होंने कहा कि महासंघ ने स्थायी और स्थिर सरकार बनाने में पूरी निष्ठा से काम किया था। जिसके बाद हम संविदाकर्मियों को उम्मीद थी, कि यह सरकार संविदाकर्मियों को समान काम का समान वेतन, बीमा भविष्य निधि देते हुए स्थायी करण का लाभ देगी । मगर सरकार के 4 वर्षो के बावजूद प्रदेश के तमाम संविदा कर्मी को उनका हक अबतक नहीं मिल सका है। जिसके वजह से संविदाकर्मियों में नराजगी हैं । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मंत्री आलम गिर आलम से आग्रह करते हुए कहा कि मांगों को लेकर साकरात्मक पहल करें। प्रतिनिधिमंडल में रितेश कुमार ,ओमप्रकाश, पुरषोत्तम कुमार ,व्यास यादव ,रोशन मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।