झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने रविवार को कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक की। इसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष बिनय कुमार बरनवाल ने किया। बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने 11 जून के मौन जुलूस को सफल बनाने को लेकर कर्मचारियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि मौन जुलूस कर अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन के बावजूद कार्मिक विभाग का नकारात्मक रवैया है। जिसको देखते हुये बैठक में मौजूद सदस्यों ने एक मत होकर आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया हैं।
उन्होंने कहा कि संघ सचिवालय कर्मचारी के हित को बचाये रखने के लिए एक जुट है। अपने अधिकार को लेकर एक बार फिर से आंदोलन करने की जरुरत है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 और 20 जून को सचिवालय सेवा के सभी पदाधिकारी काला बिल्ला लगाकर अपने मांगो के समर्थन में आंदोलनरत रहेगे। इसके बावजूद फिर भी सरकार का रवैया अगर सकारात्मक नहीं हुआ, तो आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होगे। बैठक में महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा, मनोज कुमार, रितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, देबाशीष, हेम नारायण, राजा, अशोक, मृणाल, अमित समेत अन्य उपस्थित थे।