झारखंड में नये डीजीपी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी हैं। इस बाबत झारखंड सरकार के गृह विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पांच आईएएस अधिकारियों के नामों की सूची भेजी हैं। दरअसल यूपीएससी को भेजे गये इस सूची में 30 वर्षों से अधिक समय तक सेवा दे चुके आईएएस अधिकारियों के नामों को शामिल किया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस अधिकारियों में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह, होमगार्ड डीजी अनिल पलटा, प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता और वायरलेस में पदस्थापित प्रशांत सिंह समेत अन्य नाम शामिल हैं। अब यूपीएससी सूची में शामिल किसी तीन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान करेगी। जिसके बाद स्वीकृति प्रदान की गयी सूची को वापस राज्य सरकार को भेज दिया जायेगा। वही, इस पैनल में से किसी एक नाम पर सरकार मुहर लगायेगी। जो झारखंड का अगला स्थाई डीजीपी बनेगे।