झारखंड में पर्व त्यौहार समाप्त होने के ठीक एक दिन बाद ही आयकर विभाग एक बार फिर से एक्टिव हो गयी हैं। जहां शनिवार को राजधानी रांची समेत एक साथ 16 ठिकानों पर रेड किया जा रहा हैं। दरअसल आयकर विभाग की यह कार्रवाई तब हो रही हैं जब झरखंड में पहले चरण का मतदान नहीं हुआ हैं। पहला चरण का मतदान 13 नवबंर को होना हैं। उससे पहले ही यह छापामारी आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के साथ-साथ उनके करीबियों के यहा कर रही हैं।
आयकर विभाग की टीम आज सुबह-सुबह ही रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने सुनील श्रीवास्तव के घर, उनके परिवार और करीबियों के यहां दबिश दी हैं। जिसके तहत झारखंड में एक साथ कुल 16 जगहों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी हैं। वहीं, इस क्रम में रांची में 7 और जमशेदपुर में 9 समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की सूचना हैं। जिसमें जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य जगहों के नाम भी शामिल हैं। सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के जवान भी छापेमारी स्थल पर तैनात है। ज्ञात हो कि अधिकारिक तौर पर आयकर विभाग ने इस कार्रवाई की पुष्टि नहीं की हैं।
अबतक मिली जानकारी के अनुसार टैक्स में गड़बड़ी मामले को लेकर आयकर विभाग ने यह छापेमारी की है। दरअसल आईटी टीम को सूचना मिली थी सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में गड़बड़ी की है। बता दें कि इससे पूर्व झारखंड में 26 अक्टूबर को आयकर विभाग ने रेड किया था। विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला के माध्यम से धन की लेन-देन की सूचना के मद्देनजर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में छापेमारी हुई थी। जिसमें आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के ठिकानों से तकरीबन150 करोड़ की बेनामी संपत्ति और निवेश से जुड़े दस्तावेज को जब्त किया गया था। वहीं, 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 20 जगहों पर छापेमारी की थी। यह पूरा मामला जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर था। जिसमें ईडी की टीम ने मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभागीय इंजीनियर्स के यहां एक साथ छापेमारी हुई थी।