झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से गिरफ्तारी और ईडी द्वारा चलाई जा रही प्रक्रिया को चुनौती देनेवाली याचिका पर सोमवार एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई अब 12 फरवरी को निर्धारित की गई है। इससे पूर्व ईडी को मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके लिए अदालत ने 9 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। इस मामले में याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जल्द से जल्द सुनवाई पूरी करने का आग्रह किया है। वहीं ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह के समय की मांग की है। इस पर अदालत ने 12 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। कोर्ट ने हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल गिरफ्तारी और ईडी की प्रोसिडिंग को चुनौती वाली हस्तक्षेप याचिका को स्वीकार करते हुए उसे सुनने की अनुमति दे दी है। बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाले के मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी को गलत बताते हुए हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वर्तमान में हेमंत सोरेन ईडी रिमांड पर है। जिसकी अवधि सात फरवरी को खत्म हो रही है। उसी दिन ईडी कोर्ट में उनको पेश किया जाएगा।