झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की जिम्मेवारी बढ़ गयी है। अब वे तेलांगना का अतिरिक्त प्रभार संभालेगे। इसके साथ ही पुडुचेरी के एलजी के कार्यों का दायित्व भी उन्हें सौंपा गया है। दरअसल तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की एक ˈकॉपी उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा था। जिसको राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है।
वही, एएनआई के ट्वीट अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में डॉ तमिलिसाई सौंदर्यराजन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति ने नियमित व्यवस्था होने तक झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपने कर्तव्यों के अलावा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के एलजी के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in