झारखंड विद्युत बोर्ड, पेंशनर्स समाज ने शनिवार को पूराने कमेटी भंगकर नए कमेटी का गठन किया। इसको लेकर पेंशनर्स समाज ने हरमू के पटेल पार्क में आमसभा की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की गयी। इसकी अध्यक्षता बासुदेव प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि झारखंड गठन के बाद वर्ष 2005 में इसका विधिवत निबंधन रजिस्टर्ड सोसाइटी के रूप में किया गया। जिसके बाद संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा मिला। इससे लोग जुड़ते चले गए । जो अब भी जारी है। विद्युत से जुड़े लोगों के लिए सोसाइटी बनाये गये है। उन्होंने कहा कि संगठन की परिकल्पना झारखंड राज्य निर्माण से पूर्व ही की गई थी। जब बिजली बोर्ड के सारे पेंशन धारक बिहार राज्य विद्युत बोर्ड से पेंशन लेते थे।
वही नये कमेटी गठन को लेकर सर्वसम्मति से चुनाव किये गये। जिसके तहत संरक्षक की जिम्मेवारी अभि बासुदेव प्रसाद और अभि. केएन चौधरी को दी गयी। वही, अध्यक्ष अभि. एनके ओझा, उपाध्यक्ष अभि. सदन कुमार सिन्हा, अभि. ललितेश कुमार सिंह, कन्हैया सिंह और महासचिव अभि. प्रमोद कुमार जायसवाल को बनाया गया। कमेटी में सचिव अभि. बीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अभि. भरत कुमार बंका और कार्यकारिणी सदस्यों में अभि. एनपी सिंह, अभि. केके शर्मा, अभि. एसके नंद, अभि. बलराम प्रसाद सिंह, अभि., पीके गुप्ता, एससी बनिक के नाम शामिल है।