आईपीएल 2024 ऑक्शन में आदिवासी समाज से चुने गए पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3.6 करोड़ रुपये में अपना टीम का हिस्सा बनाया था। एक्सीडेंट के बाद युवा खिलाड़ी को फिलहाल डॉक्टरों की टीम ने ऑब्जर्वेशन में रखा है। जानकारी के अनुसार शनिवार को 21 वर्षीय रॉबिन अपनी कावासाकी सुपरबाइक से जा रहा था। इसी दौरान दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी। जिसके बाद उनका संतुलन बिगड़ गया। रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे को मामूली चोटें आई हैं। एक्सीडेंट में रॉबिन की सुपरबाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही उनके दाहिने पैर पर कुछ चोटें आई हैं। फिलहाल डॉक्टरों की देखेरेख में रॉबिन का ईलाज चल रहा है।
Place your Ad here contact 9693388037