स्कूलों में बच्चों के शोर शराबे और चहल कदमी फिर से शुरू होगी। दरअसल झरखंड में मौसम बदलाव के बाद गर्मी से कुछ राहत मिली है। जिसको देखते हुये सभी कक्षाएं 13 मई से संचालित होगे। इस बाबत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूल फिर से अपने नियमित समय पर सोमवार से खोले जाएंगे। इसमें सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) समेत सभी निजी स्कूल शामिल है।
ज्ञात हो कि भीषण गर्मी और लू के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया था। जिसमें झारखंड राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त व गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) समेत सभी निजी स्कूलों में केजी से आठवीं क्लास तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी। इसके साथ ही क्लास 9 से ऊपर तक की कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:30 बजे तक संचालित करने को कहा गया था। वहीं, झरखंड में मौसम बदलाव के साथ ही स्कूल खोले जाने को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सर्कुलर जारी कर दिया है। जिसके अनुसार अब सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय 13 मई से खोल दिये जायेगे।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in