झारखंड अधिवक्ता मंच रांची के बैनर तले झारखंड एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में एवेंजर क्रिकेट क्लब बनाम गर्ग एसोसिएट रांची के बीच हुआ। जिसमें एवेंजर क्रिकेट क्लब ने मैच को 8 विकेट से विजय प्राप्त की।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच केदार साहू शैलेश सिंह एंड एसोसिएट और कालाकोट 11 के बीच हुआ। जिसमें केदार एसोसिएट की टीम 6 रन से विजय प्राप्त की। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच झारखंड हाईकोर्ट एवं जिला बार एसोसिएशन गुमला के साथ हुआ। जिसमें झारखंड हाईकोर्ट 15 रनों से जीता। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आरडीबीए XI बनाम इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स के बीच हुआ। जिसमें इंडियन लॉयर्स ने 9 विकेट से जीत प्राप्त की। क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य आयोजक के रूप में रविंद्र कुमार, ज्योति आनंद, मुकेश केसरी, अरविंद कुमार मित्रा, विनोद सिंह, वीरेंद्र प्रताप, मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार साहू, झारखंड नागरिक परिषद के अध्यक्ष उत्तम कुमार, अधिवक्ता केदार साहू, रोहण ठाकुर, विक्रमादित्य राय, बंदिश कुमार, प्रशांत कुशवाहा, सचिन कुमार, सूर्यकांत यादव, रवि कुमार, अश्विनी कुमार राम किशोर भगत समेत अन्य उपस्थित थे।