झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा शेड्यूल को जारी कर दिया हैं। जिसके मद्देनजर जैक ने 2025 में होने वाले 10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड परीक्षा की तय डेट शीट को जारी किया हैं। शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी और अंतिम परीक्षा 3 मार्च को होगा। पहले दिन (11 फरवरी) को 10वीं के लिए आईटी और 12वीं के के बच्चों के लिए वोकेशनल का पेपर तय की गयी हैं।
बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में कंडक्ट कराये जा रहे हैं। जिसके तहत 10वीं बोर्ड के लिए सुबह की पाली 9:45 से 1:00 बजे तक रहेगी। वहीं, 12वीं क्लास के बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षाएं दूसरी पाली यानी दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक आयोजित किया जायेगा।
ऐसे करें जैक बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड..
# विद्यार्थी सबसे पहले jac.jharkhand.gov.in पर जाकर लॉगिन करें।
# होमपेज पर जाकर नोटिस पर क्लिक करें।
# जिसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
# डेटशीट का लिंक दिखकर उसपर क्लिक करें।
# स्क्रीन पर डेटशीट का पीडीएफ दिखने लगेगा ।