झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) द्वारा राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) विभाग के अंतर्गत टीजीटी और असिस्टेंट टीचर के कुल 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2023 से शुरू की जानी थी। हालांकि, इस प्रक्रिया को टाल दिया गया है। आयोग द्वारा जारी फ्रेश अपडेट के मुताबिक झारखण्ड 26 हजार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन अब 16 अगस्त से शुरू किए जाएंगे। साथ ही, जेएसएससी ने झारखण्ड 26 हजार शिक्षक भर्ती (अधिसूचना सं.13/2013) के लिए पूर्व निर्धारित आखिरी तारीख 7 सितंबर को भी बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया है। आयोग के नोटिस के अनुसार 15 सितंबर तक अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से 17 सितंबर तक कर सकेंगे। इसके साथ ही अपनी फोटो व हस्ताक्षर को 19 सितंबर तक अपलोड कर पाएंगे। जिसके बाद, यदि किसी उम्मीदवार के आवेदन कोई त्रुटि रह जाती है या कोई संशोधन करना है, तो इसके लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो जेएसएससी द्वारा 21 से 23 सितंबर तक ओपेन की जाएगी। शिक्षक भर्ती के लिए उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे।