मोरहाबादी के ऑक्सीजन पार्क और रजिस्ट्रारी ऑफिस के समीप सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा (झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी) के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने संज्ञान लिया है। उन्होंने डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) को इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिया है। इसके बाद डालसा के सचिव राकेश रंजन और रांची सिविल कोर्ट के जज कमलेश बेहरा रिम्स जाकर घायलों से मुलाकात की और रिम्स प्रबंधन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
अनियंत्रित कार के कुचलने से जल संसाधन विभाग के अधिकारी की मौत
मोरहाबादी में ऑक्सीजन पार्क के पास तेज रफ्तार कार (एसयूवी) ने सोमवार की शाम पांच लोगों को रौंद दिया। इस घटना में जल संसाधन विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी मधु रानी समेत चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।घायलों को रिम्स समेत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन अन्य घायलों में मोरहाबादी की सरिता देवी, संतोष कुमार और एक व्यक्ति शामिल हैं। घटना के बाद कार फरार चालक को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार जब्त करते हुए चालक के दोस्त को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार, जल संसाधन के अधिकारी अरुण कुमार सिंह पत्नी के साथ मोरहाबादी में इवनिंग वॉक कर रहे थे। ऑक्सीजन पार्क के पास नशे में धुत कार चालक ने अचानक पति-पत्नी को धक्का मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद कार चालक ने पैदल चल रहे दो अन्य राहगीर के साथ स्कूटी सवार को धक्का मार दिया। जिससे वे तीनों भी सड़क पर गिर गये। इस सड़क दुर्घटना वे घायल हो गए।