जेएमएम से जामा विधायक सीता सोरेन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद विधायक सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों को छोड़ दिया है। इसके मद्देनजर विधायक ने केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है। उन्होंने ऐसे वक्त में अपना इस्तीफा दिया है जब लोकसभा का चुनाव की घोषणा हो चुकी है। वही, सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं।
सीता सोरेन के इस फैसले के बाद झारखंड की राजनीति के गुणा भाग में भी कई बदलाव होगे। जिसका असर लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। दरअसल अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि वह किसी पार्टी में का दामन थामेगी। बताते चले कि सीता सोरेन पिछले कई महीनों से नाराज चल रही थीं। मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलना भी एक वजह है। उन्होंने कई बार अपने बयानों में कहा था कि सोरेन परिवार की बड़ी बहू हूं। इस नाते मुझे सम्मान मिलना चाहिए। इस बाबत सीता सोरेन ने कई बार अपने पार्टी के खिलाफ मोर्चा भी खोला रखा था। वही, सीता सोरेन के इस फैसले के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने जेएमएम का साथ छोड़ दिया है।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in