झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक के दो विषयों की परीक्षा को रद्द कर दिया हैं। जिसके बाद जैक ने इसको लेकर विज्ञप्ति जारी कर दी हैं। जिसमें लिखा है कि विज्ञान और हिंदी विषय की परीक्षा रद्द कर दी गयी हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर 20 फरवरी को होने वाली विज्ञान की परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही वायरल हो गया था। यानी 20 फरवरी (आज) जब इस विषय की परीक्षा ली गयी तो, सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्न पत्र और सवाल लगभग एक जैसे थे।
जिसके बाद से विभन्न संगठन ने परीक्षा रद्द करने की मांग करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुये जैक ने आज शाम ही मीटिंग बुलाई। जहां परीक्षा को रद्द करने का फैसला कर लिया गया। जिसको लेकर जैक ने विज्ञप्ति जारी की हैं।
जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि माध्यमिक परीक्षा 2025 से संबंधित सभी छात्र धात्राओं उनके अभिभावकों संबंथित प्राचार्यों केंद्राधीक्षकों और संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि 18 फरवरी को पहली पाली में हिंदी विषय और 20 फरवरी को पहली पाली में हुई मैट्रिक के विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द की जाती है। दोनों विषयों के पुनर्परीक्षी की तिथि संबंधी सूचना बाद में दी जाएगी। साथ ही जारी विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र भी है कि सोशल मीडिया में वायरल और समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आलोक में यह कदम उठाया गया है। इस विज्ञप्ति में जैक अध्यक्ष का आदेश और झारखंड अधिविद्य परिषद् सचिव के हस्ताक्षर भी हैं।