मौसम विभाग (आईएमडी ) के अनुसार उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, 4 और 5 जुलाई को यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 5 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। इसी आधार पर 5 और 6 जुलाई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बिहार में अगले 3 से 4 दिनों तक तेज बारिश का अनूमान है। पटना समेत अन्य शहरों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। 3 जुलाई को 8 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। कच्छ, जामनगर और कई दूसरे जिलों में भी मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाराष्ट्र में कोंकण और ठाणे में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। असम, बंगाल, सिक्किम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है।