इंडिया गठबंधन ने सभापति पर पक्षपात पूर्ण रवैया रखने का आरोप लगाया हैं। विपक्षी दलों ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने का प्रस्ताव लाने का नोटिस सौंप दिया। दरअसल इस मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर जानकारी साझा की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा कि राज्यसभा के माननीय सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन करने के कारण इंडिया ग्रुप के सभी घटक दलों के पास उनके खिलाफ औपचारिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
इंडिया की पार्टियों के लिए यह बेहद ही कष्टकारी निर्णय रहा हैं। लेकिन संसदीय लोकतंत्र के हित में यह अभूतपूर्व कदम उठाना पड़ा है। यह प्रस्ताव अभी राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को सौंपा गया हैं।
Place your Ad here contact 9693388037