एनआईए के हाथों दबोचा गया पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआईएस के लिए काम कर रहा लोहरदगा के युवक फैजान अंसारी उर्फ फैजू को कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया है। आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त पाने और उसे बढ़ावा देने के आरोप में एनआईए ने गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन से फैजान पर शक हुआ। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गई। इसके पास से कई वीडियो क्लिप, पेन ड्राइव के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क के कई सबूत मिला है। आरोपी ने कई युवकों को आंतकवादी गतिविधियों में शामिल करने के लिए कार्य करने का आरोप है। जानकारी हो कि दिल्ली पुलिस, आईबी और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई में लोहरदगा जिले के शहरी क्षेत्र स्थित न्यू रोज मिल्लत कॉलोनी से आंतकी संगठन से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया गया था।