भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली। बारबाडोस में तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में 114 रन ही बना सकी। शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप ने 6 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं, रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले।
भारत की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एक छोर पर ईशान किशन ने रन बनाने जारी रखे। किशन 52 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव 19 रन का योगदान दिया।शार्दुल ठाकुर चार गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। गुडाकेश मोती को दो विकेट मिले। भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका दिया। तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली।
पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, ईशान किशन चमके
Place your Ad here contact 9693388037