मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेट किपर सह बल्लेबाज रॉबिन मिंज ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुम्बई इंडियंस के लिए आईपीएल में रॉबिन मिंज का चयनित हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि मुंबई इंडियंस ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने का मौकै दे रही है। यह शिविर अगस्त में शुरु होगी। वही, मुख्यमंत्री ने मूल रूप से गुमला के रायडीह प्रखंड के गांव सिलम पांदनटोली के प्रतिभावान क्रिकेटर रॉबिन मिंज को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रॉबिन मिंज बेहतर खेलकर क्रिकेट की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल करेंगे। इसके साथ ही झारखंड और देश का नाम भी रौशन करेंगे। बताते चले वर्तमान में रॉबिन मिंज नामकुम के नया टोली में रह रहे है। वे झारखंड के पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं, जिनका चयन आईपीएल क्रिकेट के लिए हुआ है। इस दौरान रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस जेवियर मिंज, माता एलिस मिंज, क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचार्य, एसपी गौतम और आसिफ हक समेत अन्य मौजूद थे।