स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर राज्य के अंगीभूत और डिग्री संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2023- 25 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया है। जिसके मद्देनजर झारखंड उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन का कार्य पूरा हो चुका है। वही नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून हैं। इसके बाद कोई भी नामांकन नहीं लिया जाएगा। विद्याथिर्यों के लिए नए सत्र 1 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गयी है। इस संबंध में शिक्षा परियोजना की तरफ से चिट्ठी सभी जिला प्रमुखों को भेज दी गयी है। जिसमें 1 जुलाई से नए सत्र शुरू करने और पहले दिन बच्चों के आने पर अहम जानकारियां साझा करने की बात कही गई है। जारी नोटिस में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी बुलाने को लेकर बात कही गई है। जिसमें बच्चे, शिक्षक, प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्यों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है।