भारतीय और अमेरिकी सेना अगले सप्ताह सोमवार से बुधवार तक हिन्द प्रशांत क्षेत्र के सेना प्रमुखों के 13 वें सम्मेलन की मेजबानी करेगा। जिसमें 35 देशों के 150 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने बुधवार को मानेकशॉ सेंटर में पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन का थीम शांति के लिए एकजुट, हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता है। सम्मेलन के दौरान हिन्द प्रशांत क्षेत्र के देशों के सेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा समेत अन्य प्रसांगिक विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिन्द प्रशांत क्षेत्र में परस्पर समझ, संवाद और मैत्री के माध्यम से शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है। वही, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान भी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का आयोजन मानेकशॉ सेंटर में किया जायेगा। जिसमें विभिन्न सत्रों में करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की शुरूआत सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और अमेरिकी सेना के उप प्रमुख जनरल रेंडी जॉर्ज के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन से की जाएगी।