मलेशिया के कुआलालंपुर में पांच से 16 दिसंबर के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के लिए भारत को पूल सी में रखा गया है। एफआईएच ने शनिवार को इसकी घोषणा की। पूल सी में भारतीय टीम कनाडा, कोरिया और स्पेन के साथ है। भारत का अभियान पांच दिसंबर को कोरिया के खिलाफ शुरू होगा, जबकि वह सात दिसंबर को अपने दूसरे पूल गेम में स्पेन से भिड़ेगा। अपने तीसरे और आखिरी पूल मुकाबले में भारत नौ दिसंबर को कनाडा का सामना करेगा। एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप 2023 प्रारूप के अनुसार पूल चरण में प्रत्येक टीम अपने संबंधित पूल में अन्य तीन टीमों से एक बार खेलेगी। प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। इसी बीच, एफआईएच ने नई जूनियर टीम रैंकिंग की घोषणा भी की, जिसके अनुसार भारत विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। हाल ही में ओमान में पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 में विजयी होने के बाद भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम आत्मविश्वास के साथ एफआईएच जूनियर पुरुष विश्व कप 2023 में उतरेगी। भारत ने इससे पहले 2001 और 2016 में जीता है, जबकि 1997 में उसने रजत पदक जीता था। जर्मनी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम रही है, जिसने छह बार खिताब जीता है। उनके बाद गत चैंपियन अर्जेंटीना और भारत हैं, जिन्होंने दो-दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने एक-एक बार टूर्नामेंट जीता है।