भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल भी बारिश से बाधित रहा। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। ऐसे में पांचवें दिन भी खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत के पास वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने के लिए करीब 98 ओवर होंगे। वहीं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी दिन 289 रनों की और जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला। सोमवार को अगर बारिश नहीं होती है तो भारत 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर सकता है। डोमिनिका में पहला टेस्ट टीम इंडिया पारी और 141 रन से जीता था। भारत ने उस मैच में जान फूंक दी जो ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था। मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन की सुबह सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बचे पांच विकेट सिर्फ 7.4 ओवर में ही झटक लिए। टीम इंडिया को पहली पारी में 183 रनों की बढ़त मिली है लेकिन वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन बचा लिया। अपनी दूसरी पारी में भारत 181/2 पर घोषित कर देती है। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए। इसी के साथ वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का विशाल और असंभव लक्ष्य रखा गया। चौथे दिन का खेल खत्म होते-होते टीम इंडिया ने दो विकेट भी झटक लिए और वेस्टइंडीज सिर्फ 76 रन ही बना पाया।