टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने दूसरी बार जीत हासिल कर लिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को फाईनल मैच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर जीत हासिल की। इसके साथ मैच में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में दमदार बॉलिंग के बदौलत मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही भारत 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप जीतने में कामयाब रहा। मैन ऑफ द सीरीज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चुने गये। वहीं, फाइनल मैच में 76 रन बनाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। दरअसल अफ्रीका को आखिरी चार ओवरों में 26 रन की दरकार थी। परिस्थिति को देखते हुये भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। और सात रनों से टीम को जीत दिलाई। मैच में विराट कोहली ने 76 रन और अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली।
वहीं, इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव अपने बल्ला से कुछ खास नहीं कर सके। जिसके बाद विराट कोहली और अक्षर पटेल ने पूरा दामोदार अपने कंधों पर ले लिया। इन दोनों ने 72 रनों की शानदार साझेदारी की। जिसके वजह से टीम इंडिया मैच में वापसी कर पाई। जहां अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 47 रन बनाये, तो वहीं, विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन और शिवम दुबे 16 गेंद में 27 रनों की पारी खेली। जिनके बदौलत भारत 176 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के सामने रखने में कामयाब रहा।
क्लासेन ताबड़तोड़ बैटिंग कर मैच अपने पक्ष में करने की कोशिश करते रहे…..
भारत के 176 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडन मार्करम को चार-चार रनों पर ही वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जिसके बाद क्विंटन डी कॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 68 रन की साझेदारी की। जिसके वजह से दक्षिण अफ्रीका कुछ पल के लिए मैच में वापसी कर पाई।
वहीं, स्टब्स ने 21 गेंद में 31 रन और डी कॉक ने 31 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन जब बैटिंग के लिए मैदान में उतरे तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 70 रन था। क्लासेन ने यहां से ताबड़तोड़ बैटिंग कर मैच अपने पक्ष करने की लगातार कोशिश करते रहे।
उन्होंने मात्र 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह अर्धशतक उन्होंने दो चौके और 5 छक्के की मदद से पूरी की। क्लासेन ने 27 गेंद में 52 रन बनाये। इसके साथ ही क्लासेन ने 15वें ओवर में गेंदबाज अक्षर पटेल की ओवर में कुल 24 रन बटोरे। हांलाकि यहां से मैच पूरी तरह दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था। मगर आखिरी 4 ओवरों में भारत ने अपने गेंदबाजी के दम पर मैच में वापसी कर ली। इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में भारत दूसरी बार चैपियन बना।
आखिरी 4 ओवरों में लिखा गया पटकथा…..
आखिरी 4 ओवरों में मैच की पूरी कहानी पलट गयी। 16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे। अफ्रीका को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 26 रन बनाने थे। वहीं, 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने क्लासेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका के लय को तोड़ा दिया। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को अगले दो ओवरों में मात्र 6 रन ही आये।
19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने केवल 4 रन दिये। जिसके बाद मैच का रुख भारत के पक्ष में पूरी तरीके से आ गया। भारतीय गेंदबाज के आगे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दवाब में बैटिंग करते नजर आये। आखिरी ओवर में रहा सहा कसर हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी। उन्होंने आखरी ओवर में केवल 8 रन देकर भारत को 7 रन की जीत का स्वाद चखा दिया।
विराट ने कहा ये मेरा आखिरी वर्ल्ड कप…
मैच के बाद इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था। हम यही सब हासिल करना चाहते थे। एक दिन आप सोचते हैं आपसे रन नहीं बन रहे और तभी यह हो जाता है। भगवान जो करता है अच्छा करता है। यह मेरा लिए अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी। यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था। हम इस वर्ल्ड कप को उठाना चाहते थे। अगर हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास की घोषणा करने ही वाला था।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in