भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत हासिल की। उसने पारी और 141 रन से मैच को अपने नाम किया। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट इतिहास में 23वीं जीत हासिल की है। इससे ज्यादा टेस्ट वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (32) और इंग्लैंड (31) के खिलाफ ही जीत सका है। वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 429 रन बनाए। टीम इंडिया को 271 रनों की बढ़त हासिल हुई। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रनों पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद में होगा। भारत ने एशिया के बाहर पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
भारत के लिए मैच में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया। गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए । अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए। अश्विन ने भारत के लिए आठवीं बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस मामले में अश्विन ने अनिल कुंबले (आठ) की बराबरी कर ली। हरभजन सिंह ने पांच बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए थे। यशस्वी को 171 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए एलिक नथनेज ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। जेसन होल्डर ने नाबाद 20 रन बनाए। जोमेल वॉरिकन ने 18, अल्जारी जोसेफ ने 13 और जोशुआ डी सिल्वा 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। मो सिराज को एक सफलता मिली।
अश्विन के आगे वेस्टइंडीज पस्त, भारत ने पारी और 141 रन से हराया
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleलोहरदगा में रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार
Next Article पीएम मोदी यूएई रवाना