टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने आयरलैंड से डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 139/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारत ने 6.5 ओवर में 47/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। अंपायरों ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित किया।
जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत को अच्छी शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 38 गेंद में 46 रन की साझेदारी की, लेकिन क्रैग यंग ने अपने पहले ही ओवर में पहले 23 गेंद में 24 रन बनाने वाले यशस्वी को और अगली ही गेंद पर तिलक वर्मा (0) को आउट कर दिया। गायकवाड़ 16 गेंद में 19 रन बनाकर और संजू सैमसन 1 रन पर नाबाद थे।
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleअसम : वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन गोहेन ने दिया इस्तीफा