इंडिया गठबंधन की बंपर जीत के बाद रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें नवर्निर्वाचित विधायक शामिल हुये। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुनने की औपचारिकता को पूरा किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला उनके कांके रोड़ स्थित सरकारी आवास से राजभवन के लिए निकला। मुख्यमंत्री की कार शाम 4 बजे गेट नंबर दो से राजभवन पहुंचा।
जहां संवैधानिक परंपरा अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपना इस्तीफा राज्यपाल संतोष गंगवार को सौंपा। इस दौरान हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को दिया। जिसके बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त करने की प्रक्रिया को पूरी की। जहां राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बनाया।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद ड्राइविंग करते हुये राजभवन गेट नंबर एक से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को देख अपनी गाड़ी रोक ली। और पत्रकारों के पास जा पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि नयी सरकार गठन का प्रक्रिया शुरु कर दी गयी हैं। इस प्रक्रिया के तहत ही आज राज्यपाल को इस्तीफा देते हुये आगामी सरकार के गठन को लेकर निवेदन और दावा पेश किया हैं। जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का न्योता हमें दिया हैं।
उन्होंने कहा कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान किया जायेगा। वहीं, हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल में कौन कौन होगा, इसे लेकर स्पष्ट कुछ भी नहीं कहां। लेकिन उन्होंने इस बारे में जल्द ही बता दिये जाने की बात कहीं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पर्यवेक्षक तारिक अनवर, मल्लू भट्टी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और राजद समेत अन्य गठबंधन से जुड़े नेता उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने एक जुटता का प्रदर्शन करते हुये विक्ट्री साइन दिखाकर खुशी का इजहार किया।
इससे पूर्व कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई। जहां बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत किया गया। प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार का गठन कर लिया जायेगा। कांग्रेस की ओर से कोई दबाव नहीं हैं। हम हर परिस्थिती में गठबंधन के साथ हैं। बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, पर्यवेक्षक तारिक अनवर, मल्लू भट्टी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पा नेहा तिर्की, सुरेश बैठा, प्रदीप यादव, अनूप सिंह, डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी, भूषण बाड़ा, श्वेता सिंह, डॉ रामेश्वर उरांव, राधाकृष्ण किशोर, सोनाराम सिंकू, राजेश कच्छप और रामचंद्र सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा 23 नवंबर को हुई थी। जिसमें झारखंड विधानसभा के 81 में से 56 सीटें इंडिया ब्लॉक के पक्ष में मिले हैं। जहां जेएमएम ने सबसे अधिक 34, कांग्रेस 16, राजद चार और माले ने दो सीटों पर जीत दर्ज की हैं। जबकि एनडीए को 24 और एक पर जेएलकेएम ने जीत हासिल की हैं।