सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने की मंजूरी दे दी है। सेवानिवृत्ति निधि निकाय एढऋड ने 28 मार्च, 2023 को अपने छह करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया था।
आज जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ईपीएफओ ने दायर कार्यालयों को 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत की दर से ब्याज सदस्यों के खातों में जमा करने के लिए कहा है। ये आदेश इस साल मार्च में ईपीएफओ ट्रस्टियों द्वारा अनुमोदित ईपीएफ ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद आया है। अब ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय इंटरनेट के द्वारा ग्राहकों के खाते में पैसा डालने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। मालूम हो कि मार्च 2022 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को 2020-21 के 8.5 प्रतिशत से घटाकर चार दशक के निचले स्तर 8.10 प्रतिशत कर दिया था। ये 1977-78 के बाद से सबसे कम था, जब ईपीएफ ब्याज दर 8 प्रतिशत थी।
तोहफा : ईपीएफ पर बढ़ा ब्याज, खातों में पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू
Place your Ad here contact 9693388037
Previous Articleकरमन ने इवान्सविल में जीता ऐतिहासिक खिताब
Next Article गुजरात के जूनागढ़ में इमारत गिरी, कई लोग दबे