35.23 करोड़ रुपए नकद बरामदगी मामले में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव कुमार लाल एवं उनका सेवक जहांगीर आलम से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अपने कब्जे में लेकर छह दिनों तक पूछताछ करेगी। यह पूछताछ 8 से 13 मई तक की जाएगी। पीएमएल के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने मंगलवार को ईडी के पुलिस रिमांड के आवेदन पर सुनवाई पश्चात अनुमति प्रदान की है।
इससे पूर्व मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार संजीव कुमार लाल एवं जहांगीर आलम को मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे अदालत में पेश किया गया। पेशी के साथ ईडी की ओर से पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की गई।
ईडी के आवेदन पर सुनवाई हुई। ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका ने कहा कि काफी बड़ी मात्रा में नोट बरामदी हुई है। टेंडर कमीशन की राशि और कहां-कहां पहुंची। कौन से सफेद पोश अधिकारी और नेता शामिल है। दोनों की पूछताछ के बाद मामले में और बड़ा खुलासा हो सकता है। इसको देखते हुए माई लार्ड 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अनुमति प्रदान की जाए।
इसका विरोध बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों से छह दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति प्रदान की। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में लेते हुए 18 मई तक के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया। बुधवार को ईडी दोनों को जेल से अपने साथ ले जाएगी। पुलिस रिमांड की अवधि 13 मई को खत्म हो रही है। उस दिनों को दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।
For more Visit – WWW.Aankhodekhitv.co.in