ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से जुड़े अवैध खनन मामले में ईडी का अहम गवाह विजय हांसदा की गवाही जारी रही। वह अपने पूर्व के बयान से आज भी पलट गया। ईडी ने जो उसका बयान दर्ज किया है उसका समर्थन नहीं किया। उसने कोर्ट के समक्ष कहा कि मुझे कोई धमकी नहीं मिली, पंकज मिश्रा या किसी ने कभी मेरे साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है। मुझे किसी ने धमकी भी नहीं दी है। हालांकि उसकी गवाही पूरी नहीं हो सकी। अदालत ने गवाही जारी रखते हुए 14 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। विजय हांसदा की गवाही के जमानत पर बाहर निकला मामले के आरोपी बच्चू यादव भी कोर्ट रूम में गवाही के दौरान मौजूद रहा। मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि विजय हांसदा को बच्चू यादव ही कोर्ट में गवाही देने के लिए बिना समन के अचानक लेकर पहुंचा था। बता दें कि ईडी ने विजय हांसदा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर ही मनी लाउंड्रिंग का केस किया है। मामले में ईडी की ओर से दो गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है। हालांकि ईडी उसके घेरने में लगी हुई है।