मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में छठ पूजा बाद ईडी दो अहम गवाहों को प्रस्तुत करेगा। यह गवाही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में ईडी की विशेष अदालत में दर्ज की जाएगी। इसके लिए 21 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई है। हालांकि पूर्व से मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने की तारीख 23 नवंबर निर्धारित है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 नवंबर को गवाही दर्ज कराई जाएगी। इसको देखते हुए दोनों गवाहों को नये सिरे से समन जारी कर नई तारीख में आने को कहा गया है। गवाहों को समन जारी कर दिया गया है। ईडी ने पूजा सिंघल के मामले में अब तक श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर एवं पल्स बिल्डिंग बनाने वाला ठेकेदार अक्षत कटियार की गवाही दर्ज कराई है। मनी लाउंड्रिंग मामले में पूजा सिंघल, बर्खास्त कनीय अभियंता राम बिनोद प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश जेल में रहते ट्रायल फेस कर रहे हैं। जबकि पूजा के पति अभिषेक झा का सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। मामले में राम बिनोद 18 जून 2020 से ही जेल में है। पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है। गवाही के बाद पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ सकती है। सुप्रीम कोर्ट में पूजा सिंघल की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए एक दिसंबर की तारीख निर्धारित है।