केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देश में डीजल इंजन वाले वाहनों पर लगने वाली जीएसटी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। इसके लिए उन्होंने पत्र तैयार किया है। जिसे वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को दे सकते हैं। दरअसल मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली में आयोजित सियाम के एक कार्यक्रम में मौजूद थे। जहां पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है। नितिन गडकरी ने आयोजन के दौरान कहा कि प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। इसके कारण हमारे स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर हो रहा है। मैंने पिछले आठ -10 दिनों से एक पत्र तैयार किया हुआ हूं। जिसे मैं आज शाम वित्त मंत्री को दूंगा। जिसमें यह लिखा है कि आने वाले समय में डीजल से जो भी इंजन चलाते हैं, उसके ऊपर अतिरिक्त 10 फीसदी जीएसटी लगाई जाएगी। जिससे जल्द ही इसका ट्रांसफॉर्मेशन हो पाए। मंत्री ने वाहन निर्माताओं से अनुरोध किया कि वह पेट्रोल और डीजल की जगह वैकल्पिक ईंधन के साथ ही इलेक्ट्रिक समेत अन्य तकनीक वाले वाहनों को देश में अधिक से अधिक लगाए। जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके। प्रदूषण देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया के लिए समस्या है। हम सब को मिलकर इसका समाधान खोजना होगा।