समन देने के बावजूद ईडी दफ्तर नहीं पहुंचने वाले बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर से आज पूछताछ की जा रही है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को वे ईडी दफ्तर पहुंचे है। जिसके बाद ईडी ने पूछताछ शुरु कर दी है। ईडी जेल मैनुअल और जेल में बंद कैदी को नियम के तहत व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर अधीक्षक हामिद से सवाल जवाब करेगी। दअरसल ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर को 27 जून और जेलर को नये सिरे से समन कर 30 जून को दो बार पूछताछ के लिए समन जारी कर बुलाया था। वहीं ईडी जेल अधीक्षक हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान से जानना चाहेगी कि आखिर उन्होंने कौन से जेल मैनुअल और नियम के तहत जेल में बंद कैदी निलंबित आइएएस छवि रंजन की दूसरे कैदी प्रेम प्रकाश से मुलाकात कराई थी।
मदद पहुंचाने पर कौन सा लाभ मिला
सूत्रों की माने तो जेल अधीक्षक को कोर्ट के आदेश के बावजूद सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं कराने समेत अन्य सवालों पर जवाब देना होगा। उनसे ईडी यह भी सवाल पूछेगी कि कैदियों को मदद पहुंचाने पर उन्हें क्या लाभ मिला। साथ ही जेल अधीक्षक और जेलर पर मनी लांड्रिंग के आरोपियों को जेल मैनुअल का उल्लंघन कर मदद के आरोप पर क्या कहेगे। इन सभी बिंदुओं पर ईडी के सवालों का जवाब उन्हें देना होगा। बताते चले कि दस्तावेज में गड़बड़ी कर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को जेल भेजे जाने के बाद मनी लांड्रिंग के आरोपियों से उन्हें मुलाकात कराया गया था, इसकी सूचना ईडी को मिली थी। जिसके बाद ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर जेल में छापा मारने की अनुमति मांगी। इसके बाद ईडी ने जेल में छापामारी कर छवि रंजन के कमरे का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया था। फुटेज की जांच में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और छवि रंजन के मुलाकात की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद ही ईडी ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को फिर से समन देकर 27 को बुलाया था, पर वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे थे।