पश्चिम बंगाल में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। खड़ी एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी दी। घटना के बाद ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय पुलिस ने इस हादसे में अब तक 15 यात्रियों से अधिक लोगों की मारे जाने की पुष्टि की है। इसका आकड़ा बढ़ भी सकता है।
दरअसल कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी और निजबाड़ी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई। यह ट्रेन सियालदाह जा रही थी। ट्रेन निजबाड़ी से पहले खड़ी थी, तभी पीछे से आ रही मालगाड़ी ने तेज रफ्तार में ट्रेन को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद मौके पर आरपीएफ, रेलवे और प्रशासन के अधिकारी लगातार कैंप कर राहत कार्य में जुटे हुये है।
ट्रैक को किया जा रहा क्लियर
रेलवे अधिकार सबसे पहले बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने में लगे हुये है। इसके साथ ही ट्रैक को भी क्लियर किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कंचनजंगा की तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। इस हादसे में कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। वहीं, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव का कार्य जारी है। यह हादसा रंगा पानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुई है।
ट्रेन न्यू जलपाई गुड़ी, किशनगंज होकर सियालदाह जा रही थी। और इस दौरान हादसा हो गया। हादसा इतना भयंकर है कि बोगियों के ऊपर बोगियां चढ़ गई। इतना ही नहीं गैस कटर से काटकर बोगियों से यात्रियों को बाहर निकला जा रहा है। राहत और बचाव अभी जारी है।
दुर्घटना के बाद ट्रेनों के रूट में बदलाव
कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटना की वजह से 19 ट्रेनों के रूट में बदलाव किये गये है। न्यू जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी-बागडोगरा-अलुआबाड़ी के रास्ते दौड़ने वाले ट्रेनों की देखे सूची..
कामाख्या से खुल चुकी कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (17.06.24 )
कामाख्या से खुल चुकी 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (17.06.24 )
गुवाहाटी से खुल चुकी 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस (17.06.24)
गुवाहाटी से खुल चुकी 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (17.06.24)
कामाख्या से खुल चुकी 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल (17.06.
आर्थिक मुआवजे 10 लाख का ऐलान
रेलवे ने जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जिसमें मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी। वहीं, घायलों के लिए 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की गयी है।
रेलवे स्टाफ के तीन समेत 8 की मौत
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी। जिसके बाद शुरुआती तौर पर मालगाड़ी के चार डिब्बे (1 गार्ड, 2 पार्सल और एक पैसेंजर बोगी) पटरी से उतर गये। वहीं, घायलों को सिलिगुड़ी में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में रेलवे के तीन लोगों समेत 8 लोगों की मौत हो गयी है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में हादसे की वजह से हुई मौतों की खबर अत्यंत व्यथित करने वाली है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं। इस हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने और रेस्क्यू के सफल होने की कामना करती हूं।
हादसे पर अमित शाह ने जताया दुख
अमित शाह ने ट्वीट कर मृतक और घायलों के परिवार वालों के प्रति दुख जताया। उन्होने ट्वीट में लिखा कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पीएम मोदी ने जताया दुख
रेल हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेल हादसा दुखद है। जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए संवेदनाएं है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया है। बचाव अभियान में हर संभव मदद की जायेगी।
पीएमओ ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख मुआवजे का किया ऐलान
पीएमओ ने जलपाईगुड़ी हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया। इसके अलावा जख्मी लोगों के लिए -50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।